क्या आप मछली खाते हैं तो हो जाए सतर्क होता है इसे ब्रेन स्टॉक जाने पूरा सच

क्या आप मछली खाते हैं तो हो जाए सतर्क होता है इसे ब्रेन स्टॉक जाने पूरा सच


      मछलियां स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं , ऐसा अभी तक रिसर्च में सामने आया था , लेकिन  शोध  से पता चला है कि   रसायनयुक्त मछलियों | के सेवन से ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारी की बात सामने आई है । डॉक्टर्स का कहना है कि मछलियों में फार्मेल्डिहाइड पाया गया । इसके निरंतर सेवन से मस्तिष्क सर्वाधिक प्रभावित होता है ।
 ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों की संभावनाएं बढ़ जाने की संभावना है । दरअसल मछली के व्यापार में फार्मेल्डिहाइड  केमिकल का उपयोग हो रहा है , ताकि मछलियां लंबे दिनों तक जीवित रह सकें ।
  इसके अलावा मछलियों को लाने ले जाने के लिए
उपयोग होने वाली बर्फ में अमोनिया मिलाया जा रहा है , ताकि वे पिघले न ।

मुख्य बाते

   ( 1 )  मछलियों को लंबे समय तक जीवत रखने के लिए उपयोग हो रहा फार्मेल्डिहाइड रसायन

   ( 2 ) बर्फ को पिघलने से रोकने के लिए किया जा रहा अमोनिया का प्रयोग


क्या होता है फार्मेल्डिहाइड

        फार्मेल्डिहाइड रसायन शरीर के लिए नुकसानदायक है । शरीर में आंत और नसों को यह रसायन सर्वाधिक प्रभावित करता है । इसके अलावा रसायन के मस्तिष्क तक पहुंचने पर नसों को कमजोर कर देता है । इससे ब्रेनस्ट्रोक होने की संभावना बढ़ जाती है ।

दो दिनों तक होती है बिक्री

       मछलियों के थोक व्यापारियों ने बताया कि जो भी मछली बाहर से आती है उसकी बिक्री दो दिनों तक होती    है ।

पांच राज्यों में आंध्र की मछलियों पर रोक


बिहार , मेद्यालय , असम , मणिपुर , नगालैंड ऐसे पांच राज्य हैं , जहां आंध्रप्रदेश की मछलियों पर रोक लगा दी गई है । इन राज्यों के विशेषज्ञ ने प्रमाणित किया है कि मछलियों में रसायन मिलाए जा रहे हैं , जिससे कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा बताया गया है ।

      रसायन युक्त मछलियों का व्यापार न हो इसके लिए मत्स्य विभाग ने निरक्षक नियुक्त किए हैं । वो लगातार बाजार में दबिश दे रहे हैं । अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है ।

दोस्तों मेरी आपसे निवेदन है कि अगर आप मछली खरीदने मार्केट में जाते हैं तो सोच समझकर ही मछली खरीदें

Post a Comment

0 Comments

Followers