आपकी ऑनलाइन लाइफ के पहरेदार हैं ये हैकर्स
सैलरी
पथिकल हकिग फील्ड में कमाई आपकी कुशलता विशेषज्ञता पर निर्भर करती है । फिर भी साइबर सिक्युरिटी में फेशटेंड प्रोफेशनल्स को शुरुआत में 30 से 40 हजार रुपए तक की सैलरी मिल जाती है वहीं , अनुभवी लोग हर महीने 70 से हजार रुपए तक पाते हैं । जॉब्स के मौके साइबर सिक्युरिटी में ट्रेड प्रोफेशनल्स के लिए आज नौकरियों की कोई कमी नहीं ।
हर सरकारी और निजीक पनियों को ऐसे प्रोफेशनल्सकी आवश्यकता है , जहां आप किसी भी कंपनी के आइटी डिपार्टमेंट एथिकल हैकर की नौकरी पा सकते हैं । आइटी फर्स में भी साइबर सिक्युरिटी के जानकारों के लिए नौकरी के मौके हैं । इसके अलावा फम्र्स , पब्लिक प्राइवेट बैंक , टेलीकॉम कंपनीज , पुलिस डिपार्टमेंट , सूचना और प्रसारण मंत्रालय और विभिन्न स्कूल - कॉलेजों में भी जॉब के अच्छे अवसर उपलब्ध है । चाहें , तो खुद की कसल्टेंसी सर्विसभी शुरू कर सकते हैं.
कोर्स और योग्यता
एथिकल हैकिग का कोर्स आप 12वीं के बाद भी करसकते हैं । अभी देश के कई संस्थानों में यह कोर्स संचालित हो रहे हैं । कुछ संस्थान यह कोर्स अपने यहा 10वीं के बाद भी करा रहे हैं । ये कोसंछह माह से लेकर एक साल की अवधि के हैं । चाहें तो आगे चलकर , इसी फील्ड में एडवांस कोर्स भी कर सकते हैं । वैसेजो लोग टेक्निकल बैकग्राउंड के है . वे यह कोर्स डायरेक्ट भी कर सकते हैं । इसके अलावा , बदलती टेक्नोलॉजी के मताबिक इसमेंखद को लगातार अपडेट भी करते रहना होता है ।
जॉब्स के मौके
साइबर सिक्युरिटी में ट्रेड प्रोफेशनल्स के लिए आज नौकरियों की कोई कमी नहीं है । हर सरकारी और निजीक पनियों को ऐसे प्रोफेशनल्सकी आवश्यकता है , जहां आप किसी भी कंपनी के आइटी डिपार्टमेंट में एथिकल हैकर की नौकरी पा सकते हैं । आइटी फर्स में भी साइबर सिक्युरिटी के जानकारों के लिए नौकरी के मौके । इसके अलावा लो फम्र्स , पब्लिक प्राइवेट बैंक , टेलीकॉम कंपनीज , पुलिस डिपार्टमेंट , सूचना और प्रसारण मंत्रालय और विभिन्न स्कूल - कॉलेजों में भी जॉब के अच्छे अवसर उपलब्ध है । चाहें , तो खुद की कसल्टेंसी सर्विसभी शुरू कर सकते हैं ।
0 Comments