आपकी ऑनलाइन लाइफ के पहरेदार हैं ये हैकर्स (1)fast

         आपकी ऑनलाइन लाइफ के पहरेदार हैं ये हैकर्स


     आपकी ऑनलाइन लाइफ के पहरेदार हैं ये हैकर्स हैकिंग शब्द आज सिर्फ भारत ही नहीं , पूरी दुनिया की नींद उड़ा रखी पर्सनल अकाउंट को हैक करने से लेकर साइबर फ्रॉड , साइबर टेररिज्म जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं । इससे बैंक्स और बहराष्टीय कंपनियों के कामकाज प्रभावित होने लगे हैं । एक आंकड़े के अनुसार , इस वर्ष मई और जून में सिर्फ दो माह के दौरान वैश्विक स्तर पर साइबर हमले से करीब 3लाख कंप्यूटर प्रभावित हुए । दरअसल , आजकल हर चीज ऑनलाइन होती जा रही लोगों के हाथों में स्मार्टफोन है , कंप्यूटर और लैपटॉप है , जिस पर वे पर्सनल और प्रोफेशनल हर बात शेयर करने लगे । भारत ऑनलाइन कामकाज को सरकार बढ़ावा रही है . ताकि पारदर्शिता के साथ तेजी से काम हो । इससे साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ गई । ऐसे में जितना जरूरी लेटेस्ट तकनीक में आगे बढ़ना है , उतना जरूरी इस तकनीक को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना भी है इसके लिए साइबर सिक्युरिटी के विशेषज्ञों की बड़ी संख्या में जरूरत है , जो आने वाले दिनों में और बढ़ेगी । संभावनाएं : नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज ( नैस्कॉम ) की एकताजा रिपोर्ट के अनुसार , 2020 तक देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या करीब 73 करोड़हो जाएगी , जो अभी करीब 45 करोड़ है । सभी नागरिकों की इंटरनेट तक पहुंच हो , इसके लिए केंद्र सरकार भी डिजिटल इंडिया ' के तहत देशभर में ऑप्टिकल फाइबर बिछा रही है इससे देश की करीब 2 . 5 लाख पंचायतों तक इंटरनेट की पहुंच आसान होगी! 


     
अब तक करीब एक लाख पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल विछाई जा चुकी है । जाहिर है इनकी देखरेख के लिए बड़ी तादाद में साइबर सिक्युरिटी के ट्रेंड प्रोफेशनल्स की आवश्यकता होगी एक अनुमान के मुताबिक , केंद्र सरकार की नई पहल से देशभर में करीब 1 . 7 करोड नई नौकरियां सामने आएंगी , जिनमें सबसे ज्यादा डिमांड एथिकल हैकर्स की रहेगी । वहीं , दूसरी और सभी बड़ी आइटी कंपनियां अपना खुद का डेटा सेंटर बना रही हैं । इसके लिए उन्हें भी ज्यादा से ज्यादा ट्रेंड साइबर सिक्युरिटी प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी । सभी तक इंटरनेट की पहुंच होने के बाद अबलोग साइबर सिक्यरिटी लिए पर्सनल सर्विसेजलेना शुरूकरेंगे ।

Post a Comment

0 Comments

Followers